राजनांदगांव

पुलिस बल, डीआरजी व सीएएफ पार्टी द्वारा नक्सली स्मारक को किया गया ध्वस्त, 5 किलो का आईईडी बरामद…..

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग क्षेत्र ओ.पी.पाल, उप महानिरीक्षक आईटीबीपी ओ.पी. यादव एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान राजनांदगांव आकाश मरकाम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई प्रशांत खाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा के मार्ग दर्शन में दिनांक 16 फरवरी को उप निरी. ओमकारधर दिवान के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, डीआरजी एवं छसबल कैम्प कोरवा की पार्टी सर्चिंग हेतु कोरवा, भोथली भुजारी की ओर रवाना हुई थी कि सर्चिंग दौरान भुजारी के बीच घने जंगल में नक्सलियों द्वारा सिमेन्ट एवं पत्थर से बनाये गये स्मारक को ध्वास्त किया गया।

थाना गातापार के ग्राम भरतपुर बांध के पास से 05 किलों का आईईडी बरामद

खुफिया विभाग से पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह को जानकारी मिली कि थाना गातापार अन्तर्गत ग्राम भरतपुर बांध के पास नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को सर्चिंग के दौरान नुकसान पहुचाये जाने हेतु प्रेशर कुकर आईईडी लगाये गये है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु दिनांक 16 फरवरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान राजनांदगांव आकाश मरकाम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा, उप निरी. ओमकारधर दीवान एवं उप निरी. जितेन्द्र डहरिया थाना प्रभारी गातापार के नेतृत्व में डीआरजी टीम एवं जिला बीडीएस टीम को भरतपुर की ओर रवाना किया गया। सर्चिंग पार्टी द्वारा सर्चिंग करते हुये भरतपुर में बताये गये स्थान को बीडीएस टीम द्वारा सर्चिंग किया गया जहॉ 05 किलों का कुकर आईईडी बरामद किया गया जिसे सुरक्षा एवं सावधानी पूर्वक निकाला गया।


उपरोक्त अभियान में जिला पुलिस बल, डीआरजी, बीडीएस टीम राज. एवं सीएएफ कैम्प कौरूवा के अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button