नक्सलियों ने मचाया उत्पात, 2 वाहनों को किया आग के हवाले…..
बीजापुर : नक्सलियों के भारत बंद के आह्वान से एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों का उत्पात जारी है। एक के बाद एक खौफनाक घटना को अंजाम दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने आज बस्तर के दो अलग अलग इलाकों में यात्री बसों में आग लगाई। फिलहाल बस यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
बता दें कि आज देर शाम बीजापुर के आवापल्ली और दगईगुड़ा इलाके के पास नक्सलियों ने आगजनी घटना को अंजाम दिया। बीजापुर से राजधानी के लिए निकली यात्री बस में की आगजनी की।
रॉयल ट्रेवल्स की बस आवापल्ली से रायपुर के लिए रवाना हुई थी। दुग्गईगुडा के नजदीक सभी यात्रियों को उतारकर बस में आग लगाई। इससे आवागमन बाधित और इलाके में दहशत का माहौल है।
एसपी अंजनेय वर्षानेय ने की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटनास्थल के लिए आवापल्ली थाना पुलिस बल रवाना किया गया।
इसी तरह से नक्सलियों ने तिम्मापुर के नजदीक कुशवाह ट्रेवल्स के यात्री बस में की आगजनी। बस जगदलपुर से बासागुड़ा के लिए रवाना हुई थी।
तिम्मापुर के नजदीक यात्रियों को बस से उतारकर वारदात को अंजाम दिया। आवागमन बाधित, यात्रियों के साथ ही इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।