रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने लगाया IED, SSB जवानों ने किया डिफ्यूज….
कांकेर: अंतागढ़ क्षेत्र अंतर्गत ताडोकी थाना के कोडरोंडा के पास नक्सलियों ने रेलवे अंडर ब्रिज के पास IED प्लांट कर रखा था. ताकि रेलवे को नुकसान होने के साथ साथ कई आम लोग भी इसकी चपेट में आ जाए और एक बार फिर लोगों के मन में नक्सली दहशत फैल जाए. लेकिन जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने लगाई आईईडी: कांकेर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि नक्सल गतिविधियों को रोकने लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. एसएसबी के जवानों की एक पार्टी कोडरोंडा के पास सर्चिंग पर गई थी.
इसी दौरान उन्हें रेलवे ट्रैक पर IED दिखा. जो जमीन के अंदर दबा सर्च को रेलवे ट्रैक के पास IED मिलने की खबर मिली. जिसे एक प्रेशर कूकर में रखकर जमीन के अंदर दबाया गया था. SSB जवानों ने बिना देर किए IED को मौके से निकाला और दूर लेकर डिफ्यूज किया. IED 3 किलो का बताया जा रहा है.