एनसीसी का संयुक्त शिविर कोटा मे शुरू हुआ…..
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – 7 वीं छ ग बटालियन एनसीसी का पहला संयुक्त वार्षिक शिविर 22 जुलाई से 31 जुलाई तक डॉ ० सी व्ही रमन यूनिवर्सिटी कोटा , बिलासपुर में संचालित किया जा रहा है । इस शिविर में 600 एनसीसी कैडेट, 13 एनसीसी अधिकारी एवं एनसीसी केयर टेकर के अलावा 2 सैन्य अधिकारी , 18 पी आई स्टाफ सम्मिलित हुए है। शिविर के उद्घाटन अवसर पर शुक्रवार सुबह से कैडेट्स का आगमन प्रारम्भ हुआ तदुपरान्त पहले से ही चिन्हित जगह सभी ने अपना स्थान लिया।
कैम्प कमांडेंट कर्नल सतीश कुमार गुप्ता ने अपने उद्घाटन भाषण में शिविर के दौरान संचालित किए जाने वाले विषय के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कैडेट्स की जिज्ञासा बढ़ाई साथ ही यह बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सभी कैडेट्स के अंदर लीडरशिप व्यक्तित्व रचनात्मकता को विकसित करने के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिये मेघावी कैडेट्स को चयनित कर उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करना है । कैडेट्स ने बहुत ही जोश के साथ इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास करने की प्रतिबद्धता जाहिर की ।