उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान कल, एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ की जीत तय….
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – शनिवार को नए उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है। इसके लिए एनडीए की ओर से श्री जगदीप धनखड़ तथा विपक्षी दलों ने मार्गरेट अल्वा को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी श्री जगदीप धनखड़ की जीत लगभग तय दिखाई दे रही है।लेकिन सभी का ध्यान इस और है कि क्या राष्ट्रपति चुनाव की तर्ज पर ही इस बार भी राजग उम्मीदवार धनखड़ को क्रास वोटिंग से विपक्षी दलों के भी कुछ वोट मिलेंगे। राष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को 17 विपक्षी सांसदों और सवा सौ से ज्यादा विधायकों के वोट क्रास वोटिंग से मिले थे। शनिवार की सुबह संसद भवन के एक हाल में नए उपराष्ट्रपति के मतदान होगा।
जगदीप धनखड़ और मारग्रेट अल्वा के बीच होने इस चुनाव में संशय की कोई स्थिति नहीं है क्योंकि दोनो सदनों में मौजूदा आंकड़ों के अनुसार बहुमत के लिए 388 वोट की जरूरत होती है और अकेले भाजपा के पास ही दोनों सदनों के सदस्यों को मिलाकर संख्या 390 के उपर है।
राजग में भाजपा को सहयोगी दलों के साथ साथ टीडीपी, बीजू जनता दल, बसपा जैसे दलों ने भी समर्थन की घोषणा कर दी है। दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के मतदान से गैर हाजिर रहने के फैसले के बाद मारग्रेट की हार का अंतर और बढ़ जाएगा।
यह देखना भी रोचक होगा कि क्या इस चुनाव मे भी क्रास वोटिंग होती है।