खेल

नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में जीता गोल्ड,  पेरिस ओलंपिक अभियान का किया आगाज

दोहा: रियो ओलंपिक में पुरुषों की जेवलिन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक की तैयारी का आगाज दोहा में आयोजित हो रही प्रतिष्ठित डायमंड लीग में स्वर्ण पदक जीत के साथ की है।

शुक्रवार देर रात हुए इवेंट में नीरज ने अपने पहले प्रयास में ही 88.67 मीटर दूरी तक भाला फेंका और यही दूरी अंत में निर्णायक साबित हुई। इसतरह गोल्ड मेडल के साथ नीरज ने नए एथलेटिक्स सीजन की शुरुआत की है।

डायमंड लीग के गत विजेता नीरज अपना खिताब बचा पाने में सफल रहे। पहले ही प्रयास में नीरज ने 88.67 मीटर तक भाला फेंका।

चेक रिपब्लिक के जैकब वैडलेच 88.63 मीटर की दूरी तय करके दूसरे पायदान पर रहे। वहीं मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 85.88 मीटर दूरी तक भाला फेंककर तीसरे स्थान पर रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button