बिलासपुर
नीतू खंडेलवाल का निधन….
बिलासपुर – सत्यम टॉकीज निवासी नीतू खंडेलवाल (धर्मपत्नी सुनील खंडेलवाल) का 63 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 24 जनवरी 2025, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे सत्यम टॉकीज स्थित निवास से सरकण्डा मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी। वे अनिल खंडेलवाल की बहू एवं सुधीर और अनूप खंडेलवाल की भाभी थीं। अपने पीछे वे दो पुत्रियों, खुशबू और राधिका सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गईं।