छत्तीसगढ़

न बैनर न पोस्टर, फाटक बंद होने से बढ़ी परेशानी, जानिए क्या है पूरा मामला….

(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ सुशांत सिंह) : बिलासपुर। सड़क क्रांकीटिंग कार्य के चलते रेलवे ने जयरामनगर रेलवे फाटक को बंद कर दिया है। गुरूवार को कार्य प्रारंभ भी हो गया है। लेकिन, मौके पर बंद का बैनर है न पोस्टर। इसके चलते गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से नहीं जा पा रहीं है। सुबह से यहां ट्रकों की कतार लग गया है। इसके अलावा दोपहिया व कार चालकों को भी परेशानियां हो रहीं है।


यह फाटक दो दिन बंद रहेगा। जयरामनगर स्टेशन यार्ड के किमी 703/29-704/01 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या-360 जयरामनगर फाटक के पास सड़क जर्जर हो गई है। इसके चलते लोगों को परेशानी हो रही थी। रेलवे ने लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए कांक्रीटिंग कर मरम्मत का कार्य करने का निर्णय लिया है।

चार जनवरी  सुबह 10 बजे से छह जनवरी की सुबह 10 बजे तक होने वाले इस कार्य को तभी पूरा किया जा सकता है, जब फाटक बंद रहेगा। इसलिए रेलवे ने इसे बंद कर दिया है। लेकिन, काम प्रारंभ करने से पहले वह व्यवस्थाएं नहीं की गई, जिससे इस मार्ग से वाहन न गुजरें। वाहन चालकों को दूर से ही जानकारी मिल जाए और जिस परिवर्तित मार्ग से आवागमन की व्यवस्था की गई हैं, वाहन वहां से गुजर सके। इसी  अव्यवस्था के चलते जानकारी के अभाव में लोग वाहन लेकर फाटक तक पहुंच गए।

जब यहां आएं तो फाटक बंद मिला। वह परेशान होकर मरम्मत कराने वाले रेलवे स्टाफ पर नाराजगी जाहिर करते नजर आए। उनका कहना था कि फाटक से कुछ दूर पहले सूचना का बैनर- पोस्टर चस्पा करना चाहिए, ताकि राहगीरों को पहले ही इसकी जानकारी मिल सके।

सुरक्षा के लिए आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। उन्हें भी आम जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा। छोटी गाड़ियां तो जैसे- तैसे वैकल्पिक मार्ग से गुजर गई। लेकिन, ट्रक व अन्य भारी वाहन फंस गए। इसी के चलते भारी वाहनों की कतार लगा रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button