न डामर दिया और ना 6 करोड़ रुपए लौटाये… मुंबई का डामर विक्रेता गया जेल
(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – कोतवाली थाना में प्रार्थी वृहत साम पाण्डे ने मुम्बई के जे.जे. प्रोपाइटर दर्शन मेहता को बिटुमिन ( डामर ) के लिए 12500 मीट्रिक टन का 16 लाट के लिए 47 करोड़ 47 लाख 79 हजार 11 सौ रुपये एडवांस दिया था, जिस पर प्रोपराइटर के द्वारा लगभग 41 करोड़ रुपये का माल दिया था। और 4074.43 मीट्रिक टन माल की सप्लाई नही की थी। जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है। प्रार्थी के द्वारा बचे हुए 6 करोड़ को वापस मांगने पर वापिस नही कर रहा था। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने सिटी कोतवाली थाने में की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की छान-बीन शुरू कर दी और चार दिन की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस आरोपी तक पहुँच गई। और मुम्बई के विरार से आरोपी दर्शन मेहता को पुलिस ने गिरफ्तार कर बिलासपुर ले आई। आरोपी को 420 के मामले में जेल भेज दिया गया है।