ना दूल्हा, ना बैंड बाजा और ना पंडित….इस तरह गुजरात की क्षमा ने कर ली.. अपने आप से शादी
(शशि कोन्हेर) : देश में काफी दिनों से सुर्खियों में बनी गुजरात के वडोदरा की रहने वाली 24 साल की क्षमा बिंदु ने आखिरकर अपना दुल्हन बनने का सपना पूरा कर लिया है। क्षमा ने खुद से शादी रचाई है। बता दें कि ये शादी पहले 11 जून को तय थी, लेकिन इससे तीन दिन पहले ही उन्होंने 8 जून को ब्याह रचा लिया।
यह शादी क्षमा ने वडोदरा के गोत्री में स्थिति अपने घर में की। यह शादी इसलिए भी खास थी क्योंकि यहां मंडप सजा था, बाराती भी थे पर दूल्हा नहीं था । इस शादी के बारे में जिसने भी सुना वो चौंक गया। शादी के दौरान क्षमा बिंदु ने मेहंदी, हल्दी की रश्में की और सिंदूर भी लगाया।
इसके पीछे क्षमा ने तर्क दिया कि उन्होंने तय समय से पहले इसलिए शादी की क्योंकि उन्हें डर था कि कोई उनके घर आकर विवाद ना खड़ा कर दे। वो अपना खास दिन बर्बाद नहीं करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने बुधवार को ही शादी कर ली। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मेहंदी और हल्दी सहित विभिन्न समारोहों की तस्वीरें शेयर की हैं, जहां वह अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ नजर आ रही है।
इस शादी समारोह न सिर्फ दूल्हा था बल्कि शादी कराने वाले पंडित जी भी मौजूद नहीं थे। शायद यह गुजरात के साथ भारत का पहला मामला है। जहां एक लड़की ने खुद के साथ शादी की है। मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शादी समारोह 40 मिनट तक चला। शादी के समय बिंदू के शुभचिंतकों और दोस्तों ने फूलों की वर्षा की और हमेशा उनका साथ देने का वादा किया।
शादी कार्यक्रम में क्षमा बिंदु ने लाल साड़ी पहनी हुई थी हाथों में मेंहदी और मांग में सिंदूर भरा हुआ था। आपको बता दें कि क्षमा ने पहले मंदिर में शादी करने का फैसला किया था। लेकिन बीजेपी नेता के विरोध के बाद उन्होंने घर से शादी करने का फैसला किया। इसके बाद पंडित ने भी शादी की रस्में कराने से इनकार करा दिया था। इसके बाद क्षमा ने टेप पर मंत्र बजाकर शादी करने का फैसला किया।
शादी के बाद अब क्षमा हनीमून के लिए गोवा जाएगी। क्षमा के मुताबिक उसकी शादी से उनके माता-पिता भी बेहद खुश हैं। उन्होंने अपनी आशीर्वाद भी दिया है।