कभी नहीं थे किराया भरने-खिलौने खरीदने के पैसे….आज साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में शुमार रश्मिका मंदाना
(शशि कोन्हेर) : एक खूबसूरत एक्ट्रेस है, हर दूसरे दिन पैपराजी को पोज देती नजर आती होगी. लेकिन उनकी हर फोटो में एक चीज हमेशा कॉमन रहेगी. वो है उस एक्ट्रेस की मिलियन डॉलर स्माइल. हमेशा खिलखिलाती हुई ये एक्ट्रेस है रश्मिका मंदाना. कर्नाटक के कुर्ग की रहने वाली रश्मिका ने 26 साल में जो सक्सेस हासिल की है, उसे पाने में लोगों की जिंदगी खर्च हो जाती है. साउथ में अपना डंका बजाने के बाद रश्मिका बॉलीवुड सफर पर निकल चुकी हैं. नेशनल क्रश से सामी-सामी गर्ल बनने की उनकी ये जर्नी अद्भुत रही है.
5 अप्रैल को एक्ट्रेस अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी. कुर्ग में जन्मीं रश्मिका ने वहीं पर अपनी स्कूलिंग की. हायर स्टडी के लिए वे बैंगलोर गईं. रश्मिका के पास तीन बड़ी ड्रिगी हैं. उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर, साइकोलजी और जर्नलिज्म में बैचलर ड्रिग्री ली है. वे पढ़ाई में अव्वल थीं. उनके कॉलेज में 2014 में एक इवेंट हुआ था, जो रश्मिका के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. कॉलेज में उन्होंने क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस का टाइटल जीता था. एक डायरेक्टर ने उन्हें क्लीन एंड क्लियर के ऐड में देखा और अपनी फिल्म Kirik पार्टी में ब्रेक दिया.
इस मूवी से रश्मिका मंदाना ने एक्टिंग डेब्यू किया था. फिल्म सुपर डुपर हिट रही. ये मूवी उस साल कन्नड़ इंडस्ट्री की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी. पहली ही फिल्म से रश्मिका का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोला. उनकी क्यूट स्माइल और उम्दा एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता. रश्मिका को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का SIIMA अवॉर्ड मिला. उनकी किस्मत का ताला ऐसा खुला कि तब से लेकर आज तक वे बैक टू बैक फिल्मों में नजर आ रही हैं.
कन्नड़ इंडस्ट्री में सिक्का जमाने के बाद उन्होंने तेलुगू सिनेमा में कदम रखा. टॉलीवुड में उनकी डेब्यू फिल्म Chalo थी. मगर फेम उन्हें गीता गोविंदम से मिला. विजय देवरकोंडा के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री हिट हुई. दर्शकों के दिलों पर राज कर रहीं रश्मिका के करियर में पुष्पा फिल्म ने चार चांद लगाए. अब वे नेशनल क्रश से सामी सामी गर्ल बन चुकी थीं. साउथ सिनेमा में रश्मिका की सक्सेस देख बॉलीवुड में भी उन्हें कास्ट करने की होड़ मची. एक्ट्रेस ने फिल्म गुडबाय से हिंदी डेब्यू किया. इसके बाद वे मिशन मजनू में दिखीं. उनकी अपकमिंग बॉलीवुड मूवी एनिमल है. कम समय में रश्मिका साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि आज करोड़ों में कमाने वाली रश्मिका के पेरेंट्स के पास कभी उनके लिए खिलौने तक खरीदने के पैसे नहीं थे. रश्मि ने हिंदुस्टान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था. उनके अनुसार, एक वक्त था जब उनके पेरेंट्स को घर ढूंढ़ने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. उनके पास किराया देने के भी पैसे नहीं थे. हालत इतनी खराब थी कि वे अपनी बेटी को एक खिलौना भी खरीदकर नहीं दे पा रहे थे. बचपन की इसी गरीबी को देख रश्मिका आज मेहनत से कमाए गए रुपयों को वैल्यू करती हैं.
रश्मिका ने जब एक्टिंग में करियर बनाने का प्लान किया, तो उनके इस फैसले को पेरेंट्स का ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला था. उनके लिए ये फील्ड मेल डोमिनेटिंग था. फिर एक्ट्रेस ने अपने पेरेंट्स को समझाया. हालांकि उन्हें ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. बेटी को खुशी को उनके पेरेंट्स ने समझा और सपनों की ऊंची उड़ान भरने की इजाजत दी. आज रश्मिका का सक्सेस ग्रॉफ देखकर उनके पेरेंट्स को प्राउड फील होता है.