बिलासपुर

नए कलेक्टर की जिले के अधिकारियों को नसीहत, परफॉर्मेंस या वापसी…..!

(दिलीप जगवानी के साथ सतीश साहू) : बिलासपुर – संभागीय मुख्यालय मे काम के दौरान चुनौतियां बढ़ जाती है. वहां पहले से ज्यादा जिम्मेदारी मिलती है. तब जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरने वालों से अवसर छीन लिया जाता है. बिलासपुर के नए कलेक्टर ने पहली मुलाकात मे सरकारी अधिकारियों को सबक दिया.

बिलासपुर के नए कलेक्टर संजीव कुमार झा अनुभवी आईएएस अधिकारी है. मंथन सभागार मे परिचय लेने के बाद कलेक्टर ने कहा जब आप संभागीय मुख्यालय मे होते हैं तो आराम की नौकरी करने की आदत बदल लीजिए क्योंकि यहां चुनौतीया ज्यादा है. उन्होंने सबक वाले अंदाज मे कहा कर्तव्य मे खरा नहीं उतरने वाले अधिकारी पुराने स्थान लौटा दिए जाते है. जिले के अधिकारियों पर नए कलेक्टर से हुई इस पहली मुलाकात का असर लंबे समय तक रहेगा.

इससे पहले कोरबा कलेक्टर रहे संजीव झा ने कहा सरकार की फ्लैगशिप योजनाए लगातार चलेगी. बिलासपुर के लोग standard काम की अपेक्षा रखते है. संभाग मुख्यालय किसी योजना के निचले पायदान पर रहते हैं तो समझो वहां के अधिकारीयो का परफार्मेंस प्रदेश मे औसत है.

इस सबक का प्रभाव भी जिले मे आगे चलकर दिखाई देगा. राजस्व समेत 40 से अधिक विभागों के लगभग 80 अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के बाद कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कृषि और उद्यानिकी विभाग की अनुपस्थिति पर सवाल किया. इन विभागों के अधिकारी किसी कारणवश नहीं पहुंचे थे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button