देश

जीमेल पर आया नया फीचर, टाइप करने का झंझट अब खत्म..

Gmail पर एक बेहतरीन फीचर आ गया है, जो आपके लंबे ईमेल्स का जवाब चुटकियों में देगा और यूजर का लंबा ईमेल टाइप करने का समय बच जाएगा।

दरअसल, जीमेल ऐप में जेमिनी को एक नया फीचर मिल रहा है, जो यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ईमेल का तुरंत जवाब देने की अनुमति देगा। इस फीचर का नाम ‘कॉन्टेक्स्टुअल स्मार्ट रिप्लाई’ है।

यह फीचर यूजर्स को डिटेल्स रिप्लाई के साथ ईमेल का जवाब देने की अनुमति देता है। दरअसल AI, ईमेल के कंटेंट को प्रोसेस करता है और कंटेंट के अनुसार उसका डिटेल रिप्लाई तैयार करता।

कंपनी ने एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है।

बता दें कि 2017 में कंपनी ने स्मार्ट रिप्लाई फीचर को पहली बार पेश किया गया था, लेकिन यह केवल एक शॉर्ट वन-लाइनर रिस्पॉन्स जनरेट करता था।

अब कंपनी इसका अपग्रेड लेकर आई है। नया फीचर केवल गूगल वर्कस्पेस यूजर्स के लिए उपलब्ध है, और फ्री यूजर्स इसे नहीं देख पाएंगे।

ईमेल का जवाब देना, समय लेने वाला काम हो सकता है, खासकर अगर किसी को रोजाना बहुत सारे ईमेल मिलते हों।

गूगल ने सबसे पहले 2017 में स्मार्ट रिप्लाई के साथ इस समस्या का समाधान किया था, जिसमें मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके ईमेल के जवाब के तीन ऑप्शन दिखाए गए थे।

हालांकि, ये शॉर्ट वन-लाइन वाले रिस्पॉन्स थे, जिनमें अक्सर कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं होती थी और कई बार यूजर को अलग से जानकारी जोड़ना पड़ता था।

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कॉन्टेक्स्टुअल स्मार्ट रिप्लाई फीचर की घोषणा की है, जो 2017 में आए स्मार्ट रिप्लाई फीचर का अपग्रेड है।

यह गूगल के जेमिनी AI मॉडल का उपयोग करके कॉन्टेक्स्टुअल रिप्लाई तैयार करता है, जिसे यूजर ईमेल पेज पर जाने के बाद देख सकेंगे।

2017 में शुरू किए गए स्मार्ट रिप्लाई की तुलना में, कॉन्टेक्स्टुअल स्मार्ट रिप्लाई फीचर यूजर्स को जेमिनी की मदद से डिटेल रिस्पॉन्स जनरेट करने में मदद करता है। जेमिनी ईमेल का एनालिसिस करता है और स्मार्ट रिप्लाई के सुझाव देता है।

यूजर को स्क्रीन के निचले भाग में कई रिप्लाई सजेशन दिखाई देंगे। यूजर को टाइटल और कंटेंट के पहले कुछ शब्द दिखाई देंगे।

एक बार चुने जाने के बाद, AI ईमेल का पूरा उत्तर तैयार करेगा जिसमें कई पैराग्राफ हो सकते हैं और इसमें वह सारी जानकारी होगी जो सेंडर चाहता है। फिर इस मैसेज में ज्यादा जानकारी जोड़ने के लिए इसे एडिट भी किया जा सकेगा या इसे वैसे ही भेजा जा सकता है।

वर्तमान में, यह फीचर केवल अंग्रेजी भाषा का सपोर्ट करता है। यदि आप भी इस फीचर को यूज करना चाहते हैं, तो इसके लिए भुगतान करना होगा। यह फीचर वर्तमान में गूगल वर्कस्पेस यूजर्स के लिए जेमिनी बिजनेस, एंटरप्राइज, एजुकेशन या एजुकेशन प्रीमियम एड-ऑन के साथ शुरू किया जा रहा है।

यह फीचर गूगल वन एआई प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। यह एक ऐप बेस्ड फीचर है और एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button