गम्बूजिया मछली के लिए बनी नई हेचरी, मलेरिया-फाइलेरिया पर लगेगा ब्रेक….
(आशीष मौर्य/जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गम्बूजिया मछली पालन के लिए हेचरी का निर्माण किया है, यह मछली मलेरिया और फाइलेरिया के प्रसार को रोकने में अहम भूमिका निभाएगी.
पहले इन गम्बूजिया मछलियों को रायपुर से लाया जाता था, लेकिन लंबी यात्रा के कारण इनका बड़ा हिस्सा रास्ते में ही मर जाता था। अब इस हेचरी के निर्माण से मछलियों की उपलब्धता स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित हो सकेगी, जिससे समय और लागत दोनों की बचत होगी।
सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता बढ़ाई जाएगी। हेचरी से गम्बूजिया मछलियां ग्रामीणों को निःशुल्क दी जाएंगी, ताकि वे इसे अपने आसपास के जल स्रोतों में पाल सकें।
इस प्रयास से न केवल रोग के प्रसार पर नियंत्रण लगेगा, बल्कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को भी स्थानीय स्तर पर मजबूती मिलेगी। इस प्रयास से जिले में मलेरिया और फायलेरिया महामारी मे कमी आएगी.