रामलला की सेवा के लिए नए पुजारियों की होगी भर्ती, क्या होनी चाहिए योग्यता, जानें कैसे करें आवेदन
(शशि कोन्हेर) : अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में पुजारियों की नियुक्ति होगी। इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगा है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर तक है। फॉर्म सेलेक्ट होने के बाद प्रवेश परीक्षा भी देनी होगी।
सब कुछ होने के बाद आवेदनकर्ता को छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान उसे 2 हजार रुपये भी मिलेंगे। फिर उसकी अर्चक यानी पुजारी के तौर नियुक्ति होगी।
गौरतलब है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही पुजारियों की नियुक्ति का काम पूरा कर लेने की योजना बना रहा है। जिससे आने वाले कार्यक्रम प्रभावित न हो। दरअसल मकर संक्रांति 2024 के बाद प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। इसे लेकर माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे।
ऐसे में पुजारियों के चयन के लिए ट्रस्ट ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक रामलला के मंदिर में सेवा के लिए कई पुजारियों की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए अयोध्या क्षेत्र के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन करने वाले युवा की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए।
प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद युवकों को 6 महीने की दी जाएगी। इस दौरान उसके रहने-खाने पीने की व्यवस्था ट्रस्ट की तरफ से होगी। इच्छुक व्यक्ति श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की साइट https://srjbtkshetra.org/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यहां आपको नाम, गोत्र, पिता का नाम, जन्मतिथि, स्थायी पता, आवासीय पता और एजुकेशन से संबंधित डिटेल भरनी होगी।