नये एसपी का नया अंदाज…..
(अभिमन्यु मिश्रा) : राजनांदगांव – जिले के नए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही मोटरसायकल से नक्सल प्रभावित थाना गातापार, बकरकट्टा व थाना छुईखदान तक बरसते बरसात में जंगल मार्ग से भ्रमण कर थानों का जायजा लिया, खासबात यह है कि जिला पुलिस बल के कप्तान द्वारा मोटरसायकल के माध्यम से थाना गातापार से बकरकट्टा फिर वहां से थाना छुईखदान तक जंगल मार्ग में सर्चिंग करते हुए बारिश में भ्रमण करते हुए क्षेत्र का जायजा लिया।
थानों में पहुंच कर पुलिस अधीक्षक द्वारा औचक निरीक्षण किया गया और वहां पदस्थ जवानों से रूबरू होकर उनका हाल जाना और नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये साथ ही जवानों का मनोबल भी बढ़ाया। पुलिस अधीक्षक के मोटरसायकल काफिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्रेशन आकाश मरकाम, डी.एस.पी. अजीत ओगरे, एस.डी.ओ.पी. गण्डई प्रशांत खाण्डे, एस.डी.ओ.पी. खैरागढ़ दिनेश सिन्हा, थाना प्रभारी गातापार, बकरकट्टा, साल्हेवारा एवं स्टाफ थे जो पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ बरस्ते पानी में थाना क्षेत्र का भ्रमण करते हुए छुईखदान पहूंचे।