अम्बिकापुर

बतौली के शासकीय जमीन फर्जीवाड़े मामले में आया नया मोड़, मंत्री अमरजीत भगत के निवास पहुँचे ग्रामवासी, कहा – मंत्री जी की छवि धूमिल करने के लिए भाजपा व अन्य लोगो ने किया राजनीतिक षड्यंत्र, मंत्री भगत ने कहा – “सांच को आंच नही”

अम्बिकापुर – बीते दिनों बतौली विकासखंड के ग्राम पंचायत भटकों में शासकीय भूमि को फर्जीवाड़ा कर रजिस्ट्री करवाने का मामला सामने आया था जिसमें भाजपा ने कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के तथाकथित निज सचिव को दोषी बताकर ज्ञापन सौपा था, अब इस मामले का पूरा सच उजागर हो चुका हैं, आज दिनांक 4 मई को भटकों ग्रामवासी बड़ी तादाद में कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के निवास पहुँचकर मंत्री अमरजीत भगत की जो छवि धूमिल हुई उसके लिए माफी मांगी।

इस मामले में कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने अवैध पट्टाधारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए कलेक्टर को जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए थे।

बड़ी संख्या में ग्रामवासी पहुँचे मंत्री के निवास

4 मई गुरुवार को भटकों ग्रामवासी मंत्री अमरजीत भगत के निवास पहुँचे, और बताया कि हमें तो मालूम नही था हमें मंत्री जी का नाम लेकर झूठी शिकायत करने के किये कहा गया था, ये सब उनकी छवि धूमिल करने के लिए राजनीतिक षड्यंत्र किया था, जब हमें इसकी जानकारी मिली तो हम मंत्री जी के निवास पर उनसे क्षमा मांगने आये हैं।

ग्राम पंचायत भटकों में अवैध पट्टाधारियों ने पटवारी की मदद से शासकीय भूमि को रजिस्ट्री करवाया जा रहा था जिसकी शिकायत हमने की थी, जांच टीम गाँव आयी थी, उन्होंने मामले की जांच की, मंत्री अमरजीत भगत जी के नाम का कन्फ्यूजन हो गया था, हम ग्रामवासियों ने उन पर आरोप नही लगाया था, हम तो उनसे मांग करने आये है कि जो जमीनों पर सालों से काबिज हैं उनको परेशानी न हो मंत्री जी ने हमें आश्वासन दिया है आप लोगो को परेशानी नही होगी : रामप्रसाद मरावी (ग्रामीण)

हम सब ग्रामवासी मंत्री जी के निवास आये है भटकों जमीन मामले को राजनीतिक ढंग देकर मंत्री जी नाम उछाला गया, हम ग्रामवासी ने उनका नाम कभी नही लिया, हम सब यहाँ उनसे आग्रह करने आये है कि कई पीढ़ी से जो काबिज है उन्हें परेशानी ना हो – गणेश्वरी मरावी (सरपंच)

मंत्री अमरजीत भगत ने शासकीय भूमि फर्जीवाड़े के मामले में कहा – “सांच को आंच कहा” जो गलती किया ही नही उसको डरने की क्या जरूरत, लोगो ने मांग किया ज्ञापन दिया, मुझको आश्चर्य हुआ कि मंत्री की सह पर हो रहा है ऐसा आरोप एकाएक कौन लगा रहा हैं, मैंने एक्शन लिया जिला प्रशासन को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए, भाजपा व अन्य लोगो ने कहा कई जगहों पर इसी तरह के मामले हैं, इस पर मैंने पूरे जिले में जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है, ग्रामवासी आज मेरे निवास आये है, और सालों से काबिज लोगो की मांग है कि हमे इस जांच दायरे से अलग रखा जाए मैंने सभी आश्वासन दिया कि ग्रामीणों को परेशानी नही होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button