‘साबरमती रिपोर्ट’ फ़िल्म का नया वीडियो रिलीज….
विक्रांत मैसी ’12वीं फेल’ के बाद एक और धमाकेदार फिल्म के साथ जल्द ही आने वाले हैं। फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ का नया वीडियो रिलीज किया गया है। विक्रांत एक न्यूज चैनल में पत्रकार के रूप में नजर आ रहे है। वह साबरमती एक्सप्रेस के जलने की खबर को टीवी पर पढ़ते हैं। न्यूज रिपोर्ट में लिखा होता है कि दुर्घटना में ट्रेन जल गई जिसके बाद वह आपत्ति जताते हैं कि वह दुर्घटना नहीं थी। फिल्म इस पूरी घटना के ऊपर बनी है। एकता कपूर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस पर हुए हमले की कहानी है जिसमें 59 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। विक्रांत मैसी टेलीप्रॉम्पटर पर देखकर न्यूज पढ़ते हैं। वह थोड़ा घबराते हुए रहते हैं। न्यूजरूम में पूछा जता है कि अंग्रेजी में पढ़ने वाला एंकर कहां है, जब बताया जाता है कि वह नहीं है तो विक्रांत मैसी से हिंदी में ही पढ़ने के लिए कहा जाता है।
विक्रांत न्यूज पढ़ते है कि ‘आज 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस नाम की ट्रेन गुजरात के गोधरा स्टेशन में दुर्घटना में जल गई।’ न्यूज पढ़ते-पढ़ते वह रुक जाते हैं और कहते हैं, ‘सर, साबरमती एक्सप्रेस का जलना एक दुर्घटना नहीं थी।’ इसके बाद उनके चेहरे का एक्सप्रेशन बदल जाता है और गुस्से में दिखते हैं।
विक्रांत के अलावा रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना हैं। फिल्म के डायरेक्टर रंजन चंदेल हैं। सिनेमाघरों में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 3 मई 2024 को रिलीज होगी। विक्रांत ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘आज 22 साल पहले गोधरा ट्रेन अग्निकांड में जान गंवाने वाले 59 निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि।
द साबरमती रिपोर्ट 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’