बिलासपुर

मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए जिला अस्पताल में दर-दर की ठोकरें खा रहे नवनियुक्त शासकीय अधिकारी-कर्मचारी….

(जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर के जिला अस्पताल में शासन ने स्वास्थ्य सुविधाएं काफी अच्छी मुहैया कराई है, अस्पताल आने जाने वाले मरीजों के लिए सारी सुविधा उपलब्ध है। मगर यहां बैठे चिकित्सक और जिम्मेदारों ने इस अस्पताल को अखाड़ा बना रखा है।यही वजह है कि यहां इलाज कम राजनीति ज्यादा हो रही है। इलाज या दूसरे काम के लिए बड़ी उम्मीद से पहुंचने वाले मरीज और उनके परिजन डॉक्टरों के न होने के कारण वापस लौट जाते हैं।

मंगलवार को यहां मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने का दिन रहता है मगर ना तो डॉक्टर मौके पर मिला और ना ही इस काम को करने वाला कोई अधिकारी कर्मचारी। दूर दूर से सर्टिफिकेट बनवाने आए नवनियुक्त शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को परेशान होकर खाली हाथ लौटना पड़ा।

विभाग के अधिकारी कर्मचारी ही अगर सिस्टम को बिगड़ने लगे तो सिस्टम ज्यादा दिन तक नहीं चल सकता यही हालत है जिला अस्पताल के जहां डॉक्टरों की मनमर्जी के चलते इसका खामियाजा इलाज करने पहुंच रहे मरीज को भुगतना पड़ता है । समय रहते इस और ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति बद से भी बदतर हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button