छत्तीसगढ़

सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच भयंकर मुठभेड़ की खबर.. 5 से 6 नक्सली हुए घायल..बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

(शशि कोन्हेर) : नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सकलेर क्षेत्र में CoBRA/STF और माओवादियों के बीच ये मुठभेड़ हुई है. जिसमें सुरक्षाबलों की टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को भारी नुक़सान पहुंचाया है. जिसमें 5 से 6 नक्सलियों के घायल होने की भी खबर मिली है. वहीं पुलिस ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में BGL समेत अन्य नक्सल विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया है.

एरिया को चारों तरफ़ से CoBRA/STF/CRPF घेरकर सर्चिंग कर रही है. बस्तर IG सुन्दराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. बता दें कि, होलिका दहन की देर रात धमतरी जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने मुखबिरी में शक में एक ग्रामीण की गला रेत कर मौत के घाट उतारा था. मृतक का नाम नारद है जो ग्राम चमेदा का निवासी है. इस घटना के बाद से आसपास के गांवों दहशत का माहौल है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button