बेमेतरा के बिरनपुर में रविवार को एक ही समुदाय के पिता पुत्र की हत्या की खबर….
(शशि कोन्हेर) : बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में शनिवार को दो पक्षों में हुई सांप्रदायिक हिंसा घटना में एक युवक की मौत के बाद हालात अभी भी चिंताजनक है। हालांकि पुलिस प्रशासन की मजबूत मौजूदगी के कारण हालात नियंत्रण में हैं लेकिन पूरे क्षेत्र में जबरदस्त तनाव फैला हुआ है। शनिवार को हुई घटना में एक युवक की मौत के बाद कल रविवार को वहां से 2 लोगों की और हत्या होने की खबर आ रही है। जिनकी हत्या हुई है वे दोनों पिता-पुत्र बताया जा रहे हैं। पुत्र की उम्र 8 वर्ष और पिता की उम्र 36 वर्ष बताई जा रही है। खबरों में कहा जा रहा है कि वे दोनों ही कल बकरी चराने खेत की ओर गए थे जहां अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी। वैसे बिरनपुर से लगातार तरह तरह की खबरें और कई अफवाहें पूरे प्रदेश में पहुंच रहे ही।
इन्हें रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को सार्वजनिक रूप से वहां के पूरे हालात स्पष्ट सामने लाने चाहिए। शनिवार को हुई एक युवक की मौत के बाद में अब दो और लोगों की हत्या की खबर के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है।. दोनों ही एक समुदाय विशेष के बताए जा रहे हैं. कहां जा रहा है कि इन दोनों शवों को फिलहाल बेमेतरा जिला अस्पताल के मरचुरी में रखा गया है. दो और लाशें मिलने के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. साथ ही, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
काबिले गौर है कि बिरनपुर में स्कूली बच्चों के विवाद के बाद शनिवार को सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. इसमें भुनेश्वर साहू नाम के एक युवक की मौत हो गई. खबर मिलने के बाद पुलिस ने बिरनपुर गांव को छावनी बना दिया. इसी मसले पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया था. इस दौरान बिरनपुर गांव में उपद्रवियों ने एक मकान को आग लगा दी थी. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.