देश

भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन सब वेरिएंट BF.7 के तीन मामले सामने आने की ख़बर

(शशि कोन्हेर) : कोरोना के ओमिक्रान सबवेरिएंट BF.7, जो संभावित तौर पर चीन में बढ़ते कोविड के मामलों के लिए ज़िम्मेदार है, उसके तीन मामले अभी तक भारत में पाए गए हैं.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पहला BF.7 का मामला अक्टूबर में गुजरात बायोटेक्नॉलॉजी रिसर्च सेंटर में सामने आया था. अभी तक गुजरात से दो और ओडिशा के एक मामला सामने आया है.

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि जिन दो लोगों में ये सबवैरिएंट पाया गया था, वो अब ठीक हो चुके हैं.

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ मीटिंग में एक्सपर्ट्स ने कहा कि अभी कोविड के मामले देश में बढ़े नहीं है, लेकिन सतर्कता बढ़ाने की ज़रूरत है. साथ ही नए और मौजूदा वैरिएंट पर नज़र रखने और उन्हें ट्रैक करने रहना होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button