देश

NIA ने की टाप गैंगस्टरों कर छापामार कार्रवाई, काकस की रीढ पर प्रहार….

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों पर बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने सोमवार को उत्तर भारत में करीब 60 जगहों पर छापेमारी की है।

इस छापेमारी में वे टॉप गैंग रडार पर हैं, जो भारत की जेलों में या विदेश में बैठकर ऑपरेट की जा रही हैं। ज्ञातव्य हो कि हाल ही में NIA ने हरियाणा और पंजाब पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी।

NIA ने गैंगस्टरों और उनकी गैंग्स पर कार्रवाई के लिए पूरा डॉजियर तैयार किया है, टारगेट किलिंग समेत अन्य गतिविधियों में शामिल गैंगस्टरों पर ये कार्रवाई की जा रही है।
NIA ने दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी UP में ये छापेमारी की है, हाल ही में NIA ने हाल ही में नीरज बवाना गैंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग समेत 10 गैंगस्टर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की थी, इन पर UAPA की धारा लगाई गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button