PFI पर NIA का एक्शन….. दिल्ली-यूपी समेत 7 राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी, शाहीन बाग में धारा 144 लागू
नई दिल्ली – आतंकी फंडिंग के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आज फिर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एनआईए की टीम मंगलवार सुबह से ही कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान 7 राज्यों में 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। जिन राज्यों में छापेमारी की जा रही है उनमें यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार और असम शामिल हैं।
हिरासत में 100 से ज्यादा लोग
कर्नाटक में बड़ी संख्या में पीएफआई सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि पीएफआई और एसडीपीआई के 75 से ज्यादा सदस्यों को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है। इसमें एसडीपीआई का जिला प्रमुख भी शामिल है।
महाराष्ट्र के कई हिस्सों में एटीएस और स्थानीय पुलिस मिलकर ऑपरेशन चला रही है। नासिक पुलिस ने पीएफआई से जुड़े 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके अलावा औरंगाबाद से 13 जबकि मालेगांव से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
शाहीन बाग में धारा 144 लागू
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में निजामुद्दीन, शाहीन बाग इलाके में PFI के ठिकानों पर छापेमारी हुई है। ये अभियान एनआईए और दिल्ली पुलिस ने मिलकर चलाया है। छापेमारी में 4 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। शाहीन बाग में धारा 144 लगाई गई है।