देश

निफ्टी पहली बार 25,000 पार…..जानिए बाजार का हाल

भारतीय शेयर बाजार आज गुरुवार को बढ़त के साथ खुला है। निफ्टी पहली बार 25,000 के पार पहुंचा और सेंसेक्स ने ताजा ऑल टाइम हाई बनाया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स कल के 81,741.34 अंक के बंद के मुकाबले आज बढ़त के साथ 81,949.68 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.35 फीसदी या 309 अंक की बढ़त के साथ 82,048 पर ट्रेड करता दिखा। यह 82129.49 अंक तक गया, जो ताजा ऑल टाइम हाई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 7 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी इस समय 0.42 फीसदी या 105 अंक की तेजी के साथ 25,056 पर ट्रेड करता दिखा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान पर और 14 लाल निशान पर ट्रेड करत दिखे।

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी मारुति में 3.38 फीसदी, कोल इंडिया में 2.80 फीसदी, जेएसडबल्यू स्टील में 2.53 फीसदी, हिंडाल्को में 2.39 फीसदी और पावरग्रिड में 1.84 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.10 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.21 फीसदी, बीपीसीएल में 1.04 फीसदी, सनफार्मा में 0.72 फीसदी और एशियन पेंट में 0.52 फीसदी दर्ज हुई।

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करे, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी मेटल में 1.47 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा निफ्टी बैंक में 0.54 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.15 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.49 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.13 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.05 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.06 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.52 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.43 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.16 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.48 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.27 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.22 फीसदी दर्ज हुई। इससे इतर निफ्टी रियल्टी में 0.85 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

Related Articles

Back to top button