रायपुर
कोरोना संक्रमण से निपटने रायपुर के नाइट कर्फ्यू में और किन-किन बातों पर है प्रतिबंध..
रायपुर – कोरोना संक्रमण के बढ़ने की वजह से राज्य सरकार के दिशानिर्देश के अनुरुप राजधानी ए श्रेणी याने उन शहरों में है जहां कोरोना का पॉजीटिवटी रेट चार से अधिक है, इसलिए यहाँ प्रतिबंध ज़्यादा कड़ाई से प्रभावी किए जा रहे है, हालांकि इसमें यह ध्यान रखा जा रहा है कि आर्थिक गतिविधियों पर कोई प्रभाव ना पड़े लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम की जा सके।
राज्य सरकार ने जो ए श्रेणी के लिए नियम बनाए हैं वे सभी राजधानी पर प्रभावी हो गए हैं। कल कोरोना रिपोर्ट में राजधानी की पॉज़ीटिवटी दर छ फ़ीसदी को छू गई थी।
राजधानी में नाईट कर्फ़्यू प्रभावी हो गया है, एयरपोर्ट पर 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ साथ वैक्सीन के डबल डोज का प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। ऐसे आयोजन जिनसे भीड़ होती हो उन पर रोक लगा दी गई है।