निजात अभियान : नशे के खिलाफ लगातार जारी है मुहिम, बिलासपुर मे भी हुई शुरुआत
(आशीष मौर्य के साथ सुशांत सिंह ठाकुर) : बिलासपुर – नशे के खिलाफ निजात अभियान चलाकर सुर्खियों में आए आईपीएस संतोष कुमार सिंह ने बिलासपुर में भी इसकी शुरुआत कर दी है।सोमवार को आईजी बीएन मीणा, विभिन्न सामाजिक संगठनो गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में निजात अभियान की शुरुआत की। आईपीएस संतोष कुमार जिस जिले में जाते है वहां निजात’ के आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिलते है।
आईपीएस संतोष सिंह निजात अभियान के लिए छत्तीसगढ़ में पहचान बना चुके हैं।वह जहां जाते हैं नशे के खिलाफ निजात अभियान चलाते हैं। इसके पहले राजनांदगांव, कोरिया और कोरबा जिले में भी अभियान का असर देखने को मिला। नशा एक सामाजिक बुराई है, जिसे पूरी तरह से मिटाया तो नहीं जा सकता, लेकिन ऑपरेशन निजात जैसे प्रयासों से इसे काफी हद तक कम जरूर किया जा सकता है।सोमवार को बिलासपुर मे निजात अभियान क़ी शुरवात हुई।लखीरामअग्रवाल सभा गृह मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी बद्री नारायण मीणा रहे। विभिन्न संगठनों से आए लोग कार्यक्रम मे शामिल हुए। छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन माल्यार्पण कर राज गीत के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
आईजी बद्री नारायण मीणा ने इस अभियान क़ी सराहना करते हुए, एसपी संतोष कुमार क़ी तारीफ क़ी और कहा क़ी इस अभियान का सार्थक परिणाम यहां भी देखने को मिलेगा।
एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि नशे के खिलाफ निजात अभियान का यह असर होगा कि नशे का कारोबार करने वाले, या तो नशे का कारोबार छोड़ेंगे या तो वे जिला छोड़ देंगे। उन्होंने सभी से अपील की, कि इस अभियान का हिस्सा बने और नशे के खिलाफ जारी इस मुहिम को अंजाम तक पहुंचाये।
अमेरिका स्थित अंतरराष्ट्रीय संगठन इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस (IACP) ने संस्थागत श्रेणी में ‘अपराध निवारण में नेतृत्व’ के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस के नशीली दवाओं और अवैध शराब विरोधी अभियान ‘निजात’ का चयन किया, इस अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए एक वाहन उपयोग किया जा रहा है जिसमें इस अभियान से जुड़े सभी बातों का उल्लेख किया गया है। कार्यक्रम में पुलिस के राजपत्रित अधिकारी, पुलिस अधिकारी, डॉक्टर्स और नशा मुक्ति से जुड़े संगठनों के लोग शामिल हुए।