देश

पति से मिलने रोज बेरोकटोक जेल जाती निकहत अंसारी…और कई घण्टे उसके साथ अलग कमरे में बिताया करती, अब हुई गिरफ्तार

(शशि कोन्हेर) : मुख्तार अंसारी की बहू और अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी को 16 फरवरी तक न्यायिक हिरासत  में भेजा गया है. निकहत को पुलिस ने भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष किया पेश था. आरोप है कि वो पति विधायक अब्बास को जेल से फरार कराने की साजिश रच रही थी.

साजिश के तहत बरामदगी दिखाई गई

इस मामले में मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा कि शुक्रवार को आम मुलाकातियों की तरह मेरी भाभी निकहत चित्रकूट जेल से बाहर निकल रही थीं, तभी उनको हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद दावा किया गया कि उनके पास से मोबाइल, नगदी और ज्वेलरी बरामद की गई. ये सब झूठ है और साजिश के तहत बरामदगी दिखाई गई है.

अल्लाह और न्यायपालिका पर विश्वास

कहा कि अब्बास अंसारी को झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजा गया है. उनके मुकदमे की पैरवी और भागदौड़ भाभी निकहत ही कर रही थीं, इसलिए शासन-प्रशासन ने उनको फंसाने की साजिश रची है. एक महिला जिसका अपराध से कोई लेना देना नहीं है, जिसका एक साल का छोटा बच्चा है, उसे फंसाया गया है. मर्यादा और नैतिकता की सारी हदें पार कर दी गई हैं और सरकार एवं प्रशासन अपनी पीठ थपथपा रहा है. हमें अल्लाह और न्यायपालिका पर विश्वास है. उम्मीद है कि जल्द ही मिल न्याय जाएगा.

पति के साथ बिताती थी 3 से 4 घंटे

गौरतलब है कि विधायक अब्बास अंसारी यूपी की चित्रकूट जेल में बंद है. पत्नी निकहत अंसारी चोरी छुपे हर दिन जेल जाती थी. वहां वो तीन से चार घंटे अपने पति के साथ बिताती थी. इसी बीच जेल में अचानक पड़े छापे में वो पकड़ी गई. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है. इस मामले में जेलर समेत जेल के कई अधिकारियों पर भी गाज गिरी है. उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

जेलकर्मी ने किए चौंकाने वाले खुलासे

बता दें कि अब्बास की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में हुई थी. बताया जा रहा है कि निकहत के जेल में आने के बाद जेलर के बगल वाले कमरे में वो पति अब्बास अंसारी के साथ एकांत में 3-4 घंटे बिताती थी. इस दौरान अब्बास मोबाइल फोन से मुकदमे से जुड़े गवाहों और अधिकारियों को धमकाता था. इस बात का खुलासा हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर एक जेलकर्मी ने ही किया है. इस बात का जिक्र एफआईआर में भी है.

हत्या की भी योजना बनाई जा रही थी

इतना ही नहीं जेलकर्मी ने पुलिस को ये भी बताया कि जो भी लोग अब्बास अंसारी की बात को मानने को तैयार नहीं थे, उनकी हत्या की भी योजना बनाई जा रही थी. इसके लिए वो अपने गुर्गों से भी बात करता था. इस मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, निकहत अंसारी अपने ड्राइवर नियाज के साथ मिलकर पति अब्बास अंसारी को जेल से भगाने की भी प्लानिंग कर रही थी. पुलिस ने निकहत के ड्राइवर नियाज को भी गिरफ्तार कर लिया है.

रोज करीब 11 बजे जेल आती थी

पुलिस एएसआई श्याम देव सिंह के मुताबिक, बांदा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी मऊ सीट से विधायक है और चित्रकूट जेल में बंद है. मुखबिर ने सूचना दी कि अब्बास की पत्नी निकहत अपने ड्राइवर नियाज के साथ पिछले कई दिनों से हर रोज लगभग 11 बजे सुबह में जेल आती है और 3-4 घंटे अंदर बिताकर वापस चली जाती है.

बिना किसी रोक टोक के पति से मिलती थी

FIR के अनुसार, निकहत को अब्बास अंसारी से मिलने के लिए कोई पर्ची और रोक-टोक की जरूरत नहीं पड़ती थी. जबकि अब्बास के खिलाफ कई मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन हैं. अब्बास जेल में रहकर अपनी पत्नी के मोबाइल से मुकदमे के गवाहों और अधिकारियों को डराता धमकाता था.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button