देश

ज्ञानवापी मस्जिद के सवाल पर तल्ख हुए नीतीश, कहा- ‘हमसे क्यों कोई राय ले रहे हैं, आप अपना ही राय रखिए’

(शशि कोन्हेर) : ज्ञानवापी मस्जिद  मामले को लेकर शुरू हुए विवाद पर सियासत जारी है. कोई इसे सोची-समझी साजिश बता रहा है तो कोई सर्वे में मिले शिवलिंग को फव्वारा बता रहा है. अब इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी बयान सामने आया है. उन्होंने अपने तल्ख अंदाज में कहा कि इसपर मेरी राय जरुरी नहीं है. आप अपना ही राय रखिए.

गौरतलब है कि इस पूरे मुद्दे पर नीतीश कुमार कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. गुरुवार को वें बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उनसे ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर हो रहे विवाद के बारे में पूछा गया. इसपर पहले तो सीएम कुछ भी नहीं बोलें. फिर बगल में खड़े बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी और सैयद शाहनवाज हुसैन से कुछ वार्ता के बाद कहा कि “इसपर आप हमसे क्यों राय ले रहे हैं. आप अपना ही राय रखिए.”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button