पुलिस चौकी मोहारा के द्वारा नशे के विरुद्ध जोर शोर से चलाया जा रहा निजात अभियान
(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव—निजात अभियान के संबंध में ग्राम ढारा के स्कूली बच्चों को जागरुक किया गया पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन और अति. पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई ,व एसडीओपी डोंगरगढ कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मोहारा निरीक्षक दिनेश यादव द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग अंतर्गत उपस्थित ग्राम ढारा के स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए निजात अभियान के संबध में विस्तार से जानकारी दी गई । लोगो को नशीला पदार्थ उपयोग न करने के लिए जागरुक किया गया व कोई भी नशीला पदार्थ उपयोग करने वाले व्यक्ति की जानकारी मिलती है तो पुलिस को सहयोग करने आग्रह किया गया और साथ ही साइबर क्राइम,एटीएम फ्रॉड, गुड टच बेड टच, की जानकारी देकर फ्रॉड करने की बात, विधिक जानकारी ,के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए समझाया गया, उपस्थित लोगों ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना किया। विदित हो कि निजात अभियान के तहत पुलिस चौकी मोहारा द्वारा अभी तक 12 गांवों में करीबन 20 जगह दीवाल पेंट, और फ्लेक्स लगवाकर लोगो को सतत जागरूक किया जा रहा है।