छत्तीसगढ़

कोनी के विकास में किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी: रामशरण

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव ने नवरात्रि के पहले दिन बुधवार को बड़ी कोनी के नागरिकों को 16 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। इस राशि से वहां सीसी रोड, बोर खनन के अलावा पाइप लाइन का विस्तार किया जाएगा। मेयर श्री यादव व सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने बुधवार दोपहर इन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।


इस अवसर पर मेयर श्री यादव ने कहा कि नेता दो प्रकार के होते हैं। एक लच्छेदार भाषण देने वाले और दूसरा काम कराने वाले। मैं स्वयं को छोटा-मोटा काम कराने वाला जनप्रतिनिधि समझता हूं। जब से नगर निगम की सत्ता मुझे सौंपी गई है, तब से लगातार हर वार्ड में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा हूं। हर वार्ड में रोड, नाली व पेयजल की सुविधा देने के लिए भूमिपूजन किया जा रहा है। यह मेरा सौभाग्य है कि यह काम करने के लिए मुझे आप लोगों ने जिम्मेदारी है।

उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में बड़ी कोनी में ऐसा विकास का कोई काम न बचे, जो अधूरा रह जाए। वे पूरी कोशिश करेंगे कि बचे हुए कार्यकाल में कोनी को विकास के शिखर तक पहुंचा दें। उन्होंने कहा कि जल्द ही महामाया चौक से लोखंडी मार्ग तक रात में दूधिया रोशनी से सड़क जगमगाने लगेगी। इससे आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी। बता दें कि नगर निगम के जोन क्रमांक 8 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 68 रामकृष्ण परम हंस नगर बड़ी कोनी स्थित एक मोहल्ले में कच्ची सड़क के कारण नागरिकों को आवगमन करने में असुविधा होती है।

बरसात में कीचड़ से नागरिक परेशान रहते हैं तो गर्मी में धूल का गुबार उड़ते रहता है। नागरिकों की मांग पर वार्ड पार्षद योगिता आनंद श्रीवास ने अपनी निधि से सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की अनुशंसा की है। नागरिकों ने वार्ड पार्षद के जरिए पेयजल की समस्या से मेयर श्री यादव को अवगत कराया था।

महापौर ने बड़ी कोनी में बोर खनन और पाइप लाइन विस्तार का प्रस्ताव बनवाकर राज्य शासन को प्रेषित कराया था, जहां से इन कार्यों के लिए 6 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। सीसी रोड, बोर और पाइप लाइन विस्तार की सौगात मिलने पर वहां मौजूद नागरिकों ने खुशी जाहिर की है। भूमिपूजन अवसर पर एमआईसी सदस्य अजय यादव, कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, सुरेंद्र पांडेय, राजू पांडेय, रामलाल यादव, जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा, इंजीनियर हितेश मक्कड़ के अलावा बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button