मनोरंजन

पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ गैरजमानती वारंट….दिल्ली में नहीं मिलीं अभिनेत्री, सिंगापुर में होने की जानकारी

(शशि कोन्हेर) : रामपुर की पूर्व सांसद व अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। बुधवार को कटघर पुलिस की टीम दिल्ली स्थित उनके आवास में वारंट को तामील कराने के लिए पहुंची, लेकिन घर पर मौजूद स्टाफ ने पूर्व सांसद के सिंगापुर में होने की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस टीम बैरंग लौट आई।


साल 2019 में लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट से सपा नेता आजम खां की जीत के बाद एक स्वागत समारोह का आयोजन कटघर थाना क्षेत्र में किया गया था। इस स्वागत समारोह के दौरान सपा नेताओं ने जयाप्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले में रामपुर के अधिवक्ता मुहम्मद मुस्तफा ने कटघर थाने में सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज कराया था।

इस मामले की सुनवाई मुरादाबाद एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। कोर्ट में गवाही देने के लिए उन्हें कई बार तलब किया जा चुका है, लेकिन वह गवाही देने के लिए नहीं आई। जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिया। इस वारंट को तामील कराने के लिए कटघर थाना पुलिस की टीम बुधवार को दिल्ली स्थित उनके आवास गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button