मालवाहक गाड़ी के बाहर निकालकर डीजे बॉक्स बांधने वाले धुमाल संचालकों को 20-20 हजार का नोटिस
(शशि कोन्हेर) : प्रदेश की राजधानी रायपुर में मालवाहक वाहनों में बॉडी के बाहर निकालकर डीजे बॉक्स मांगने वाले धुमाल संचालकों पर यातायात पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। ऐसा करने वाले छह डीजे संचालकों को 20-20 हजार रुपए का नोटिस थमाया गया।
इस बाबत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री जयप्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन में मालवाहक वाहनों में ऊंचा लोड और बॉडी के बाहर निकालकर डीजे बॉक्स बांधने वाले छह धुमाल संचालकों के खिलाफ आईटीएमएस के माध्यम से e-challan जारी कर 20-20 हजार रुपए जुर्माने का नोटिस भेजा गया है।
बता दें कि शादी का सीजन शुरू होने के बाद से डीजे धुमाल संचालकों द्वारा मालवाहक गाड़ियों में ऊंचा लंबा लोड और गाड़ी के बाहर बॉक्स निकालकर डीजे बजाया जाता है। जिससे ना केवल दुर्घटना की आशंका बनी रहती है वरन यातायात में भी व्यवधान उत्पन्न होता है। इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए 6 डीजे धुमाल संचालकों को जुर्माने का नोटिस थमाया गया।
इसके पूर्व यातायात पुलिस के द्वारा रायपुर के डीजे धुमाल संचालकों की बैठक आयोजित कर मालवाहक गाड़ियों में डीजे बॉक्स बांधने और बॉडी से बाहर डीजे धुमाल बांधने से मना किया गया था। जिसमें डीजे धुमाल संघ के पदाधिकारियों ने निर्देशों का पालन करने पर अपनी सहमति जताई थी। लेकिन यह देखने में आ रहा था कि इसके बावजूद कुछ डीजे धुमाल संचालक का सरासर उल्लंघन कर रहे हैं इसलिए यातायात पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए 6 डीजे संचालकों को 20-20 हजार रुपए जुर्माने का नोटिस भेजा गया है।