देश

अब घर बैठे Book या Cancel करें ट्रेन का जनरल टिकट, अपना सकते है यह प्रक्रिया..

भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट सिस्टम है। ट्रेन से हर दिन करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। अगर आप लोकल ट्रेन या ट्रेन के जनरल कोच में सफर करते हैं तो अब आपको जनरल टिकट बुक करने के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है।

क्योंकि अब रेलवे UTS App के जरिये जनरल ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा देती है। इसके साथ ही अब आप UTS App के जरिए अपना जनरल टिकट कैंसिल भी कर सकते हैं।

बता दें कि अब आप जनरल टिकट किसी भी जगह से बुक कर सकते हैं। इससे पहले यूटीएस ऐप से जनरल टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी सीमा 20 किलोमीटर थी। आइए आपको बताते हैं कि UTS App के जरिए जनरल टिकट कैसे बुक और कैंसिल करा सकते हैं।

Step 1: इसके सबसे पहले मोबाइल में UTS ऐप डाउनलोड करें।

Step 2: अब ऐप में अपना नाम, मोबाइल नंबर, आईडी कार्ड से जुड़ी जानकारी भर कर रजिस्टर करें।

Step 3: UTS ऐप में रजिस्टर करने पर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी में आएगा। इस OTT को डालकर आप ऐप में साइन अप कर पाएंगे।

Step 4: अब आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। जिसके जरिए आप UTS App में लॉग इन कर पाएंगे।

Step 5: टिकट बुक करने के लिए ऐप में वो डिटेल डालनी होगी जहां के आपको टिकट बुक करना है, आपको कहां से कहां तक जाना है ये डिटेल भरें।

Step 6: इसके बाद नेक्स्ट और गेट फेयर पर क्लिक करें और टिकट बुक करें का बटन दबाएं। आर-वॉलेट/यूपीआई/नेट बैंकिंग/कार्ड सहित कई पेमेंट प्लेटफार्म का यूज कर आप टिकट बुक कर सकते हैं।

Step 7: अब ऐप में टिकट दिखेगा। आप चाहें, तो टिकट को प्रिंट करवा सकते हैं, वरना फोन में लिया गया टिकट का स्क्रीनशॉट भी यात्रा के लिए प्रयाप्त है

Step 1: यूटीएस ऐप पर जाएं और अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें। फिर, ‘Cancel’ बटन पर क्लिक करें।

Step 2: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको कैंसिलेशन के लिए मौजूद सभी टिकट शो होगी। टिकट कैंसिल करने के लिए आपसे 30 रुपये का एक का कैंसलेशन चार्ज लिया जाएगा। यदि आपने 30 रुपये से कम का टिकट खरीता है तो वो टिकट यहां नहीं दिखेगा। क्योंकि आप उस टिकट को कैंसिल नहीं करवा पाएंगे। अब आपको इस विंडो में दिख रहे ‘CANCEL TICKET’ बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 3: अब ऐप आपसे टिकट कैंसिल करने के कन्फर्म करने को कहेगा। अब आपको ‘OK’ दबाना होगा। कैंसिलेशन चार्ज काटने के बाद रिफंड अमाउंट एक छोटे पॉप-अप बॉक्स में दिखाई देगी। इसके बाद आप दोबारा सेम विंडो पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका टिकट कैंसिल हो गया या नहीं।

Related Articles

Back to top button