देश

अब बिहार में उठी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग

गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने कहा कि मस्जिदों के आसपास अन्य समुदायों के परिवार भी रहते हैं. इसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राएं भी होती हैं. मस्जिदों में सुबह-सुबह तेज आवाज से उनको बाधाएं उत्पन्न होती है. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकार में मंत्री हूं और मुझे इस संबंध में लगातार शिकायत मिलती रहती है.

जनक राम ने कहा कि एक ओर जब आप बाबा साहब के संविधान का हवाला देकर एक वर्ग के त्योहार में लाउडस्पीकर पर रोक लगा देते हैं तो मस्जिदों में भी लाउडस्पीकर पर रोक लगनी चाहिए. मस्जिदों में लगे तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर भी बंद होना चाहिए.

जनक राम से जब पूछा गया कि क्या आप इस मसले को विधानसभा में उठाएंगे? जवाब में जनक राम ने कहा कि हमारा काम सवालों का जवाब देना है. यदि कोई सदस्य यह सवाल उठाएंगे तो हम जवाब जरूर देंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button