देश

अब विदेशी कुत्ते ढूंढ़ेंगे पंजाब की जेलों में मोबाइल, लुधियाना जेल में शुरू हुआ ट्रायल….

पंजाब की जेलों में मोबाइल फोन की तलाश करने के लिए अब प्रशिक्षित विदेशी कुत्तों की तैनाती की जाएगी। बेल्जियम मैलिनोइस नस्ल के ये कुत्ते जेल की कोठरियों में सूंघ कर बता देंगे कि मोबाइल फोन कहां रखा गया है। प्रदेश के जेल विभाग ने लुधियाना की सेंट्रल जेल से इसका ट्रायल शुरू कर दिया है, जहां चार विदेशी कुत्ते तैनात किए गए हैं। आंकड़ों की बात करें तो सिर्फ पंजाब की विभिन्न जेलों से 2600 से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। तीन माह में जेल विभाग द्वारा मोबाइल फोन बरामद करने के लिए कई मुहिम भी चलाई गईं। इस दौरान 1600 से अधिक मोबाइल फोन मिले हैं।

दरअसल, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने वाले गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में सलाखों के पीछे फोन के जरिये ही पूरी वारदात को अंजाम दिया था और कई अन्य मामले भी ऐसे आ चुके हैं कि जेल में बैठे गैंगस्टर अपने गुर्गों से शहर में वारदातें करवाते हैं। इन बढ़ती वारदातों को देखते हुए अब पंजाब के जेल विभाग ने जेल की कोठरियों में छिपे मोबाइल फोन की तलाश के लिए प्रशिक्षित खोजी कुत्तों की मदद लेने का फैसला किया है। जेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया बेल्जियम मैलिनोइस नस्ल के कुत्तों का इस्तेमाल छिपे फोनों को सूंघने के लिए किया जाएगा। ट्रायल के आधार पर लुधियाना सेंट्रल जेल में चार कुत्तों को तैनात किया गया है। बेल्जियम मैलिनोइस वही कुत्ते हैं, जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में भी तैनात किया गया है।

इनकी सूंघने की क्षमता इतनी जबरदस्त होती है कि ये नौ गज की दूरी से अपने शिकार को ट्रैक कर सकता है। साथ ही दो फीट की गहराई में छिपे सामान भी सूंघ कर पता लगा लेते हैं। इतना ही नहीं, अगर किसी जगह से कोई इंसान 24 घंटे पहले भी गुजरा है तो बेल्जियम मैलिनोइस उसका भी पता लगा लेते हैं। ये कुत्ते काफी फुर्तीले होते हैं।

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब को जेलों में जैमर लगाने के लिए पंजाब सरकार को दो सप्ताह का समय दिया है। इस महीने की शुरुआत में हाई कोर्ट ने जेल में कैदियों द्वारा मोबाइल फोन के बड़े पैमाने पर दुरुपयोग को रोकने में विफल रहने के लिए पंजाब सरकार को फटकार लगाई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button