बनारस में अब टमाटर का शिवलिंग बनाकर पूजा, पुलिस ने बीच में रोकी……
(शशि कोन्हेर) : टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर तरह तरह से विरोध हो रहा है। बनारस में टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर तैनात करने का मामला सुर्खियां बना तो अधिकारियों की जमकर किरकिरी हुई। सब्जी वाले को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
हालांकि कोर्ट ने जमानत भी दे दी। अब बनारस से ही टमाटर का शिवलिंग बनाकर पूजा करने का मामला सामने आया है। बाउंसर मामले से सतर्क पुलिस ने पूजा नहीं होने दी। पूजा कर रहे अपना दल कमेरावादी के नेता और बनारस वाले मिश्रा जी के नाम से मशहूर हरीश मिश्रा को जबरिया थाने ले जाने की कोशिश हुई।
मलदहिया स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार को टमाटर की प्रतीकात्मक शिवलिंग के रूप में पूजा की तैयारी हरीश मिश्रा कर रहे थे। इसी दौरान इसकी सूचना पुलिस को मिली तो फोर्स पहुंच गई। पूजा को बीच में हो रोक दिया गया। इसे लेकर अपना दल के कार्यकर्ताओं की पुलिस से बहस भी हुई।
पार्टी नेता हरीश मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार और जिला प्रशासन जमाखोरों पर नकेल कसने में नाकाम है। आमलोगों को शांतिपूर्ण विरोध नहीं करने दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें मंदिर से घसीट कर ले जाने की कोशिश की।
हरीश मिश्रा को थाने ले जाने लगी तो कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। सावन महीने में भगवान शिव का पूजन रोके जाने की बात कह कार्यकर्ता शोर मचाने लगे। जिसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा। पूजन करवाने वाले हरीश मिश्रा ने कहा कि उन्होंने कोई अपराध नही किया है।
महंगाई के खिलाफ अपनी जनभावना को अपने आराध्य भगवान शिव के सामने रखा है, इसमें किसी को परेशानी नही होनी चाहिए। यदि भगवान शिव का पूजन कर कोई अपराध किया है, तो पुलिस मुझे गिरफ्तार कर सकती है।
हरीश ने दावा किया कि पुलिस की रोक के बाद भी विधि-विधान से पूजन करते हुए आरती उतारी गई। पूजने के बाद नेताओं ने जनता में टमाटर का प्रसाद वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि टमाटर के बढ़ते दाम को लेकर अपना विरोध व्यक्त किया।