अब पौधारोपण के लिए पौधे पहुंचेंगे “तूंहर द्वार” योजना की शुरुआत कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे मौजूद…..
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – ‘पौधा तुंहर द्वार’ योजना के तहत पौध वितरण के लिए शुक्रवार की सुबह वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बिलासपुर वन मंडल के इस कार्यक्रम में शहर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे।
वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने रायपुर के शंकर नगर स्थित अपने निवास कार्यालय से पौधा तुंहर द्वार योजना की शुरुआत की। लोगों से स्वच्छ पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की गई। राज्य में वृक्षारोपण के लिए लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित करने के लिए वन विभाग ने ‘पौधा तुंहर द्वार’ योजना की शुरुआत की है। इसमें लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके घर तक निःशुल्क पौधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। बिलासपुर वन मंडल की बात करे तो यहां भी शुक्रवार से इस योजना की शुरुआत की गई।बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान वन मडल बिलासपुर कार्यालय पहुँचकर इस योजना की शुरुआत की और हरि झंडी दिखाकर गाड़ियों को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कुछ लोगो को पौधों का वितरण भी किया।
‘पौधा तुंहर द्वार’ योजना के तहत राज्य में 2 करोड़ 27 लाख पौधों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। बिलासपुर डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि मुख्यमंत्री और वन मंत्री की मंशा के अनुरूप एक जुलाई से पौधा तुंहर द्वार योजना की शुरुआत की गई है,जिसमे सभी वन परिक्षेत्र के लोगो को निःशुल्क पौधों का वितरण किया जाएगा,साथ ही फोन कॉल के माध्यम से लोगो को उनके बताये गए पते पर पौधा पहुँचा कर दिया जाएगा।
प्रदेश को हर भरा बनाने और पर्यावरण को स्वच्छ करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। शहर समेत अन्य क्षेत्रों में छायादार एवं फलदार पौधे वन विभाग निःशुल्क उपलब्ध कराएगा। इसके लिए विभाग ने पौधा प्राप्त करने के लिए नम्बर भी जारी किया है।