देश

अब Unknown नंबर से फोन आने पर भी दिखेगा Caller का नाम, आ रहा नए नियम..

आजकल अनजान से आने वाले कॉल्स में हर किसी के नाक में दम किया हुआ है। ऐसे में अगर आप भी अननोन नंबर से आने वाली कॉल्स से परेशान है तो जल्द आपको इस समस्य का समाधान मिल सकता है। जल्द ही आपको यह पता चल जाएगा कि किसी अनजान नंबर से आपको कौन कॉल कर रहा है।

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI एक नया प्लान बना रही है जिसमें सभी मोबाइल ऑपरेटर जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल को कहा गया है कि वो कॉलर आईडी सिस्टम को लागू करें। जिससे हर किसी यूजर को फोन उठाने से पहले पता लग सकें की उन्हें कौन कॉल कर रहा है।

ट्राई (TRAI) ने इस सुविधा को ‘कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन’ (CNAP) नाम दिया है इसके जरिये मोबाइल फोन की स्क्रीन पर कॉल करने वाले का नाम दिखना शुरू हो जाएगा। हालांकि यह सुविधा ग्राहक के अनुरोध पर ही सभी दूरसंचार कंपनियां मुहैया कराएंगी।

बहरहाल इस सुविधा के शुरू होने से अनचाही कॉल से छुटकारा पाने में काफी मदद मिलेगी। कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन सर्विस के चालू होने पर ग्राहक अपने फोन की स्क्रीन पर कॉलर का नाम देख पाएंगे। इस सर्विस से फ्रॉड और अनजान कॉल आने वालों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button