ओवर स्पीड और शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नही..
जशपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी थानों और चौकियों में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान शराब पीकर और ओवर स्पीड में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भारी जुर्माना लगाया गया है। शराब पीकर वाहन चलाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना और ओवर स्पीडिंग पर 1,000 रुपये का चालान काटा गया।
अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने कई चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में कुल 7 लोगों को न्यायालय में पेश किया गया, जबकि ओवर स्पीडिंग के 5 मामलों में चालानी कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और अधिक सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।