राजनांदगांव

अब तो लुटने लगे हैं मयखाने भी, धर्म नगरी में जुआ और शराब का खेल….


(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव/डोंगरगढ़ – छत्तीसगढ़ के प्रसिध्द तीर्थ स्थलों में से एक जहां पूर्ण शराब बंदी भी लागू है लेकिन आप फिक्र न करें आपको हर प्रकार की शराब हर गली , चौक चौराहों पर खुलेआम उपलब्ध हो जाएगी अब इसके पीछे प्रश्रय देने वाले कोई कहता कि एक रसूखदार नेता है तो कोई कहता है कि पुलिस के खुले संरक्षण में यह अवैध धंधा बहुत सुनियोजित ढंग से फल फूल रहा है, अब जबकि पिछले लगभग 45 दिन पूर्व वहाँ के थाने की कमान संभाले प्रभारी अभी तक तो इस धंधे में अंकुश लगाने में कहीं भी कारगर साबित नही हुए हैं अब तो शराब की दुकान भी लुटने लगी है , तो फिलहाल तो कहीं से भी यह नजर नही आता कि इस पर कोई रोक लग पाएगी, हाँ एक बात तो छूट गई थी पिछले दिनों में पूरे थाना क्षेत्र में जुएं का बोलबाला है यहाँ दूर-दूर से खिलाड़ी आते हैं और बेख़ौफ जुआ खेलते इस मामले में भी राजनीतिक प्रश्रय की बात सामने आती है वह भी ऊंचे स्तर की।इसमे एक नाम शेखू का है जो कि छुरिया थाना क्षेत्र में जुएं में पकड़ा जा चुका है उसे छुरिया और चिचोला पुलिस ने जंगल में दबिश देकर पकड़ा था । अब सही क्या और गलत क्या यह तो वे ही बता सकते हैं जो सहयोग कर रहे हैं या सहयोग पा रहे हैं।फिलहाल यह कहने में कोई संकोच नहीं कि धर्म नगरी को वाकई धर्म और भगवान ही संभाले हुए हैं अन्यथा क्या होता इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button