बिजली की परेशानी से अब इन्हें मिल जाएगा छुटकारा….
(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर, कृषि पंप कनेक्शनधारी एवं घरेलू उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उपकेन्द्रों में स्थापित पाॅवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि एवं नए फीड़र का निर्माण कर निरंतर विद्युत आपूर्ति बनाए रखने हेतु संकल्पित है।
पाॅवर कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत की आपूर्ति करने के उदे्श्य से 132 केव्ही उपकेन्द्र बिरकोना से एक नए फीड़र अरपा ग्रीन का निर्माण किया गया है। इस फीड़र के उर्जीकरण सेे ग्राम सेंदरी, रमतला, बिरकोना, देवनगर, पौंसरा, भरारी एवं अरपा ग्रीन के लगभग 5500 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
वर्तमान में सेंदरी फीडर को 132 केव्ही उपकेन्द्र बिरकोना से सिंगल सप्लाई के माध्यम से विद्युत की आपूर्ति की जा रही थी। इस फीडर में तकनीकी खराबी आ जाने पर उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। नयी 33 केव्ही लाईन बन जाने से उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।
बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने बताया कि नए फीड़र के माध्यम से सप्लाई शुरू होने से कृषक पंप एवं घरेलू उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। श्री पटेल ने अधीक्षण अभियंता सतीश दुबे, कार्यपालन अभियंता अमर चौधरी, सुरेश जांगडे़, सहायक अभियंता हरीश कुर्रे एवं अन्य कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।