छत्तीसगढ़

अब तो हद हो गई… यात्री ट्रेन को मिडिल लाइन पर लाकर खड़ा कर दिया, बेलगहना रेलवे स्टेशन में मची अफरा-तफरी..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बेलगहना रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली। सवारी ट्रेन को प्लेटफॉर्म की बजाय मिडिल लाइन पर लाकर खड़ा कर दिया गया। इससे ट्रेन में सवार होने और उतरने वाले यात्रियों में काफी अफरातफरी मच गई। यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन में सवार होते नजर आए।

बिलासपुर रेल मंडल से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। बेलगहना स्टेशन प्लेटफार्म के बजाए मिडिल लाइन में आकर गाड़ी खड़ी हो गई। जबकि इसे अप लाइन में आना था। बिलासपुर शहडोल मेमू ट्रेन काफी समय तक बीच के लाइन में खड़ी रही। अचानक बीच लाइन पर ट्रेन आने की सूचना से यात्रियों में अफरातफरी मच गई ।

किसी तरह यात्रियों ने प्लेटफार्म से नीचे उतरे ओर मिडिल लाइन तक पहुंचे और जैसे-तैसे ट्रेन में सवार हुए। ऐसी ही परेशानी ट्रेन से उतरने वालों को भी हुई।  यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गाड़ियों की संख्या के लिहाज से यहां कुल दो प्लेटफार्म बनाए गए हैं।

लेकिन यात्रियों को मजबूरी में रेलवे लाइन को पार कर ही अपने ट्रेन पर पहुँचना पड़ा। यात्री ऐसे में गंतव्य को जाने वाले यात्री जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक को पार करने को मजबूर हैं। ऐसी स्थिति में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है ।

बावजूद इस मामले पर रेलवे प्रशासन आंखे मूंदे हुए है। हद तो तब हो जाती है जब छोटे बच्चे, महिलाओं व बूढों को तीन फीट नीचे उतर कर रेलवे ट्रैक को पार करना पड़ता है। आस पास के लोगों ने बताया कि अक्सर मेंन लाईन में मालगाड़ियों को खड़ा किया जाता है,वही लोकल ट्रेनों को बीच लाइन में,जिसके चलते यात्रियों को अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेने में सवार होना पड़ रहा है। लेकिन रेलवे प्रशासन के अधिकारियों को इसी कोई परवाह नहीं है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button