देश

अब 120 नहीं 60 दिन पहले तक ही बुक कर पाएंगे ट्रेन का एडवांस टिकट…..

इंडियन रेलवे ने टिकट बुकिंग की समय सीमा को कम करने का फैसला किया है। 1 नवंबर से 60 दिनों तक ही टिकटों की एडवांस बुकिंग जा सकेगी। पहले ये अवधि 120 दिन थी। बता दें कि 60 दिनों में यात्रा का दिन भी शामिल होगा।

इंडियन रेलवे ने टिकट बुकिंग की समय सीमा को कम करने का फैसला किया है। 1 नवंबर से 60 दिनों तक ही टिकटों की एडवांस बुकिंग जा सकेगी। पहले ये अवधि 120 दिन थी। बता दें कि 60 दिनों में यात्रा का दिन भी शामिल होगा। हालांकि इस नियम का असर 31 अक्टूबर तक बुक किए गए टिकटों पर नहीं पड़ेगा।

नए नियम का कुछ ट्रेनों पर असर नहीं पड़ेगा। यानी कुछ दिन के समय की एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा। इनमें ट्रेनों ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस आदि शामिल हैं, जिनमें एडवांस रिजर्वेशन के लिए कम समयसीमा वर्तमान में लागू है।

टिकट बुकिंग की समयसीमा को कम करने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि लोग टिकट बुक कर सकें और यात्रा की योजना पहले से बना सकें। मगर होता ये है कि ट्रेनों के रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button