बिलासपुर

कॉलेज की बढ़ी फीस को लेकर एनएसयूआई ने किया प्रिंसिपल कार्यालय का घेराव….

बिलासपुर – एनएसयूआई ने सीएमडी कॉलेज में बढ़ी फीस को लेकर प्रिंसिपल ऑफिस का घेराव किया।छात्रसंघ ने माँग की महाविद्यालय द्वारा निर्धारित की गई प्रवेश शुल्क से छात्र छात्राओं में काफी रोष है।

छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहराब खान ने कहा :- कॉलेज द्वारा निर्धारित की गई फीस में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि की गई है जो कि सरासर छात्र छात्राओं के साथ अन्याय है।

नवीन कुमार ने कहा :- हम कॉलेज प्रबंधन से मांग करते है कि प्रवेश शुल्क को 30 प्रतिशत कम किया जाए, एवम कोरोना में मृत्यु हुए पालको के छात्र छात्राओ के प्रवेश शुल्क के 50 प्रतिशत की छूट दी जाए जो कि पिछले साल भी दी गयी है।

अभी जितने बच्चों का एडमिशन हुआ है किस आधार पर एडमिशन हुआ है क्या वह बीपीएल कार्ड लाकर दिखा रहे हैं

छात्रसंघ ने कहा :- मांग पूरी नही की जाने पर हम सभी छात्र छात्रायें आंदोलन को बाध्य होंगे जो कि बहुत ही उग्र और व्यापक होगा ।

आज से 25 दिन पहले भी ज्ञापन सौंपा गया था फीस माफी को लेकर गवर्निंग बॉडी से बात करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक उसका जवाब नहीं दिया गया था

घेराव में अमितेश राय,सोहराब खान ,आलिंद तिवारी,अभिषेक कुर्रे,विराज रजक, खुशहाल कश्यप , शेख अफताब नवीन कुमार, तोकेश पटेल,मुकेश पटेल, वैभव शर्मा,वासु भट्ट,कामरान खान,हिमांशु पटेल,सूरज सिंह, सूर्या शर्मा,उज्ज्वल यादव,अमन सिंह,रामशिला तिवारी,उज्ज्वल सिंह,निहाल साहू,उज्ज्वल सिंह,प्रियांशु मिश्रा,यश,विशाल,जीत गेंदले आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button