छत्तीसगढ़

गड़बड़ी मिलने के बाद NTA ने रद्द की UGC NET परीक्षा, शिक्षा मंत्रालय का ऐलान..

यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद एनटीए ने एग्जाम रद्द कर दिया है। मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि यूजीसी नेट का नए सिरे से आयोजन किया जाएगा।

परीक्षा की शुचिता से समझौता होने का मामला सीबीआई को सौंपा जाएगा। शुरुआती जांच में पता चला है कि परीक्षा की पारदर्शिता के साथ समझौता किया गया है इसलिए एनटीए ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। परीक्षा का आयोजन 18 जून 2024 को किया गया था।

देशभर के 317 शहरों में मंगलवार को आयोजित हुई यूजीसी-नेट परीक्षा के लिए 11.21 लाख से अधिक पंजीकृत उम्मीदवारों में से लगभग 81 प्रतिशत उपस्थित हुए थे। परीक्षा 11,21,225 उम्मीदवारों के लिए 317 शहरों में 1205 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।  एनटीए ने 83 विषयों में यूजीसी नेट का आयोजन किया था।

देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इस बार से पीएचडी में एंट्रेंस के तौर पर भी यूजीसी नेट स्कोर स्वीकार किया जाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button