आईडीए बिलासपुर ब्रांच 2025 का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न….
बिलासपुर – आईडीए बिलासपुर ब्रांच 2025 का भव्य इंस्टालेशन प्रोग्राम 12 जनवरी को होटल ग्रैंड लोटस में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि डॉ राजकुमार खेत्रपाल, सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में आईडीए की नई कार्यकारिणी समिति ने शपथ ग्रहण की और अपने दायित्वों को निभाने का संकल्प लिया। डॉ लक्ष्मीकांत कश्यप ने अध्यक्ष पद, डॉ वैभव चौधरी ने सचिव पद, और डॉ अभिजीत गांधी ने ट्रेजरार के रूप में शपथ ली। कार्यक्रम का आयोजन डॉ आशीष सोनी के नेतृत्व में हुआ।
कार्यक्रम में न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज के छात्रों ने शानदार नृत्य और लाइव संगीत प्रस्तुत किया। डॉ सुदीप्तो दत्ता, डॉ आनंद राय, डॉ अभिषेक शर्मा, और अन्य डॉक्टरों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से समारोह को खास बना दिया।
मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि डॉ राजकुमार खेत्रपाल ने समिति के सदस्यों को डेंटल चिकित्सा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सराहा और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आईडीए बिलासपुर ब्रांच ने इस समारोह को प्रेरणादायक और यादगार बनाया। यह कार्यक्रम डेंटल चिकित्सा और संगठन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने का संदेश देता है।