(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर रेलवे स्टेशन के सामने एक नई बिल्डिंग और पार्किंग स्पेस के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे प्रशासन ने इस क्षेत्र में पुरानी बिल्डिंग्स को गिराकर नया निर्माण करने का निर्णय लिया है।
लेकिन जीआरपी का कब्जा एक पुरानी बिल्डिंग पर है, और यह बिल्डिंग जीआरपी को आधिकारिक रूप से एलॉट भी नहीं की गई है। फिर भी, जीआरपी ने इसके बदले एक वैकल्पिक भवन की मांग की है ताकि उनका कार्यालय शिफ्ट हो सके।
रेलवे प्रशासन ने न केवल जीआरपी की इस बिल्डिंग बल्कि बुधवारी बाजार की 18 दुकानों और होटलों के पीछे स्थित एक अन्य पुरानी बिल्डिंग को भी खाली करने का आदेश जारी किया है।
रेलवे के रि-डेवलपमेंट प्लान के तहत इस क्षेत्र में एक बड़ी पार्किंग स्पेस तैयार की जा रही है, जिसका आधा हिस्सा पहले ही कांक्रीटीकरण के माध्यम से पूरा किया जा चुका है। नाली निर्माण का कार्य भी चल रहा है, लेकिन पार्किंग का आखिरी हिस्सा जीआरपी की पुरानी बिल्डिंग के हटने तक पूरा नहीं हो सकता।
इस मामले में रेल एसपी ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने जीआरपी के उप पुलिस अधीक्षक के कार्यालय को खाली करने के लिए पत्र भेजा है। लेकिन जीआरपी का कहना है कि बिना वैकल्पिक भवन के वह इसे खाली नहीं कर सकते।
रेलवे मंडल के सीनियर डीसीएम ने भी स्पष्ट किया है कि जीआरपी को एक वैकल्पिक भवन उपलब्ध कराने के लिए स्टेशन के आसपास जगह की तलाश की जा रही है और इस प्रक्रिया का पालन नियमानुसार किया जाएगा। लेकिन रेलवे के रि-डेवलपमेंट प्लान की समय सीमा को देखते हुए, इस बिल्डिंग को जल्द से जल्द खाली करना आवश्यक है।