देश
ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: कोरोमंडल एक्सप्रेस आज फिर से चलेगी…..
(शशि कोन्हेर) : ओडिशा में हुए 21वीं सदी के सबसे भीषण ट्रेन हादसे के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस बुधवार को फिर से चलने लगेगी. दक्षिण-पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता आदित्य कुमार चौधरी ने बताया है कि बुधवार 3.20 बजे से कोरोमंडल एक्सप्रेस शालीमार स्टेशन फिर से चलने लगेगी.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि अप लाइन और डाउन लाइन पर दो प्रमुख ब्लॉक में मरम्मत का काम अभी भी चल रहा है. इस हादसे में कम से कम 275 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.
रेलवे के मुताबिक अब तक 16.10 करोड़ रुपये का मुआवज़ा प्रभावित परिवारों को दिया जा चुका है. रेलवे के मुताबिक इस आंकड़े को हर घंटे अपडेट किया जा रहा है.
रेलवे के मुताबिक कोलकाता से भुवनेश्वर की तरफ़ अप लाइन पर अभी तक 40 ट्रेनें गुज़र चुकी हैं. इनमें से 24 मालगाड़ियां