छत्तीसगढ़

सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में तैनात अधिकारी कर्मचारी न बरते कार्य में कोताही,शीघ्र ही करें पूर्ण- जिला पंचायत सीईओ

(शशि कोन्हेर) : बलौदाबाजार : जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ने आज जिला पंचायत सभागार में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य में लगे विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं विकासखंड अधिकारीयों के साथ बैठकर सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। उन्होनें दो टूक कहा कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में तैनात अधिकारी कर्मचारी कार्य में कोताही न  बरते। निर्धारित तिथि तक सर्वेक्षण कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण होना चाहिए।

उन्होनें आगे कहा कि ऐसे ग्राम जहां सर्वेक्षण की संख्या जीरो हैं,वहां प्रगणको को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सर्वेक्षण का कार्य तत्काल शुरू कराएं। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता का कार्य है। इसमें लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीईओ श्री वर्मा ने सभी जनपद पंचायत के सीईओ सर्वेक्षण कार्य में जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों का नियमित मॉनिटरिंग करने तथा सर्वेक्षण में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर परिवार की आर्थिक स्थिति का पता करना है। ताकि कुछ योजनाओं से वंचित वर्गों के बारे में जानकारी मिल सके। इस सर्वेक्षण से विभिन्न योजनाओं से वंचित हितग्राही नयी सूची में शामिल हो सकेंगे। सर्वे टीम ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वे का कार्य कर रही है। जिले के ग्रामीण परिवारों का सर्वेक्षण कार्य हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इसके अतिरिक्त सर्वेक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या हो तो जरूर बताएं. उक्त बैठक में बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव सहित महिला बाल विकास विभाग, सहकारिता विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,स्कूल शिक्षा विभाग,सभी जनपद पंचायत के सीईओ, उप संचालक कृषि,सहायक परियोजना अधिकारी, ब्लॉक नोडल व टेक्निकल नोडल अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button